आईएएस जिला पंचायत सीईओ श्री जैन का किया जोरदार स्वागत | IAS jila panchayat ceo shri jain ka kiya jordar swagat

आईएएस जिला पंचायत सीईओ श्री जैन का किया जोरदार स्वागत

आईएएस जिला पंचायत सीईओ श्री जैन का किया जोरदार स्वागत

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - 2016 बैच के आईएएस अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने आज जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्री जैन का जोरदार स्वागत किया गया। श्री जैन ने सभी अधिकारी कर्मचारियों से जिले योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी ली!गौरतलब है श्री जैन इसके पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में पदस्थ थे L श्री जैन पूर्व में 3 जुलाई 2017 को प्रशिक्षण के दौरान झाबुआ का भ्रमण कर चुके हैं L श्री जैन द्वारा कलेक्टर महोदय से सौजन्य भेंट की एवं जिला पंचायत अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया L जिला पंचायत अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा श्री जैन साहब का अभिनंदन किया गया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post