भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ़ की शिकायत | Bhajpa netao ne congress ke purv vidhayak ki shikayat

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ़ की शिकायत

मामला: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का फ़र्जी एवं कूटरचित वीडियो शोसल मीडिया पर शेयर किया

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ़ की शिकायत

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के वीडियो के मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध दर्ज करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को शिकयत की। आरोप है कि पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन ने अपनी फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का फेक वीडियो शेयर किया। इसकी भारतीय जनता पार्टी ने शिकायत कर केस दर्ज करने की मांग की। ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का एक फ़र्जी एवं कूटरचित वीडियो शेयर किया गया था, जिसका भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा संज्ञान लेकर दिग्विजयसिंह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जा चूका है।


भाजपा नेताओं ने शिकायत में बताया कि यही फ़र्जी वीडियो जिले के कांग्रेस नेता रविन्द्र महाजन द्वारा भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है। ये वीडियो पूरी तरह फ़र्जी, कूटरचित होकर तथ्यों एवं आवाज को तोड़मरोड़ कर बनाया गया है। जबकि उक्त वीडियो 12 जनवरी 2020 को शिवराजसिंहजी के अधिकृत ट्विटर अकाउंट पर डाला गया था। श्री चौहान द्वारा किसी पत्रकार के उत्तर दिए जाते हुए दिख रहे है। उक्त वीडियो में तत्कालीन कमल नाथ सरकार की आबकारी नीति पर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर टिप्पणी कर रहे थे।

भाजपा ने कहा दिग्विजयसिंह द्वारा उक्त मूल वीडियो जो 2 मिनिट 19 सेकण्ड का था जिसमे से बदनीयती पूर्ण आशय से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बदनाम करने कि नीयत से उक्त वीडियो में काटछात कर मात्र 9 सेकण्ड का वीडियो डाला गया है, ताकि भाजपा कि वर्तमान सरकार एवं जन-जन के नेता शिवराजसिंह चौहान कि छवि आम जनता की नज़र में धूमिल की जा सके तथा इसका अनुचित लाभ प्राप्त किया जा सके।

शिकायत पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व महापौर अनिल भोसले, अतुल पटेल, दिलीप श्रॉफ, वीरेंन्द्र तिवारी, युवराज महाजन आदि ने की।

Post a Comment

Previous Post Next Post