कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव को लेकर किया प्रदर्शन | Congress ne pradhanmantri ka putla fuka bad rhe petrol diesel ke bhav ko lekar kiya pradarshan

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव को लेकर किया प्रदर्शन

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव को लेकर किया प्रदर्शन

उज्जैन (रोशन पंकज) - रोजाना बेतहाशा बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया एवं बैलगाड़ी पर भी निकले एवं बढ़ रही महंगाई के खिलाफ नरेंद्र मोदी की शव यात्रा निकालकर इनका पुतला फूंक दिया एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया


कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में बुधवार को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया पिछले 16 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल के भाव में सरकार द्वारा जमकर मूल्य वृद्धि की गई है ₹11 पेट्रोल पंप ₹10 डीजल पर बढ़ा दिए गए हैं लॉकडाउन  के इस दौरान व्यक्ति पहले ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है लोग परेशान हो रहे हैं लोगों के हित की बात करने वाली भाजपा जिस तरह से बेतहाशा महंगाई बढ़ा रही है उससे प्रतीत होता है सिर्फ जुमलेबाजी करना इनका काम है पेट्रोल डीजल की बढ़ रही महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय से बुधवार सुबह 11:30 बजे रैली निकाली गई जिसमें बैलगाड़ी पर सवार होकर और साइकिल चलाकर कांग्रेसजन निकले वही नरेंद्र मोदी की शव यात्रा भी निकाली और चामुंडा माता चौराहे पर द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया इसके बाद रैली देवासगेट चौराहा मालीपुरा दौलत गंज चौराहा फवारा चौक नई सड़क से होते हुए कंठल पहुंचे यहां केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और पेट्रोल डीजल मैं बढ़ रही मूल्य वृद्धि एवं अन्य बढ़ती महंगाई को कम करने के  लिए एसडीएम जगदीश मेहरा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान पूर्व विधायक डॉ बटुकशंकर जोशी पूर्व सभापति आजाद यादव जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया पूर्व अध्यक्ष अनंत नारायण  मीणा सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे सुल्तान शाह लाला कांग्रेस नेता योगेश शर्मा रवि राय हाफिज कुरेशी माया राजेश त्रिवेदी लालचंद भारती शिव लश्करी सैयद इकबाल पार्षद रहीम लाला कैलाश बिसेन धर्मेंद्र खूबचंदानी भरत शंकर जोशी  पुरुषोत्तम कहार  शिव लश्करी सुनील जैन बबलू पठान अंकित सोनी दीपक मित्तल बबलू खींची विष्णु कामरेड राकेश गिरजे दीपेश जैन असमानउल्ला अर्पित यादव ब्लॉक अध्यक्ष शैलू गुरु वरुण शर्मा  विजय यादव अशोक उदयवाल ऋतुराज सिंह चौहान महिला कांग्रेस नेता सोनिया ठाकुर सहित कहीं कांग्रेस जन मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments