आयुष्मान योजना का लाभ अब एप्पल ओर ऑल इस वेल हॉस्पिटल में भी मिलेगा
गरीब जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब जिले के निजी हॉस्पिटलो में भी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसमे गरीबो को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत सरकारी अस्पताल में यह व्यवस्था तो थी किंतु बुरहानपुर जिले के निजी हॉस्पिटलों में यह सुविधा नही थी। जन कल्याण को समर्पित जन हितैषी दीदी पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के प्रयासों से इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जरूरत मंदो को जिले के हॉस्पिटलों में भी मिल सकेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सहायता केंद्र के रूप में PM-JAY के तहत एप्पल ओर ऑल इस वेल हॉस्पिटल को सूची बद्ध किया है। इन अस्पतालो को आयुष्मान योजना में जुड़ने से जिले भर के गरीब और जरूरत मंद लोगो को मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। इस योजना के तहत आने वाले लोगो को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा और मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।
श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा पूर्व में भी दीनदयाल योजना में बुरहानपुर को सम्मिलित किया जाकर मरीजो को राहत प्रदान की जाती रही है। समय समय पर शिविर आयोजित किए जाकर बड़ी संख्या में बुरहानपुर के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया होती रही है। आयुष्मान योजना में शामिल कराने के लिए पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं प्रमुख सचिव सहित उच्चाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
Tags
burhanpur