दौलत गोलानी न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के झाबुआ जिला सचिव मनोनीत | Doulat golani new adarsh shramjivi patrakar sangh

दौलत गोलानी न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के झाबुआ जिला सचिव मनोनीत

दौलत गोलानी न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के झाबुआ जिला सचिव मनोनीत

झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - जिले के युवा पत्रकार दौलत गोलानी को न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) का झाबुआ जिला सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएल शर्मा की अनुसंशा एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बीलर वान की सहमति से जिलाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) ने की है।

ज्ञातव्य रहे कि दौलत गोलानी वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय एवं सराहनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। समय-समय पर आमजन एवं समाज की समस्याओं और परेशानियों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार जगत द्वारा ही बखूबी किया जाता है। इसी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर उन्हें उक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उनसे आशा व्यक्त की गई कि वे संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने के साथ समय-समय पर पत्रकारों के हितार्थ गतिविधियों का आयोजन करते रहेंगे।

दी गई शुभकामनाएं

उनके इस मनोनयन पर उन्हें जिले के वरिष्ठ पत्रकारों यशवंत भंडारी, मनोज मेहता, दौलत भावसार, ओमप्रकाश शर्मा, बीके सिंह, मनोज अरोरा, पियूष गादिया, अमित शर्मा, राधेष्याम पटेल, मांगीलाल परमार सहित समस्त पत्रकारों के साथ सामाजिक संस्थाआंे में सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, रोटरी क्लब ‘मेन’’, रोटरेक्ट क्लब, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल, बचपन बचाओ अंादोलन, जिला बाल अधिकार मंच, जिला टीबी फोरम, राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन, आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोषल वेलफेयर एसोसिएशन, आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति आदि के समस्त पदाधिकारी-सदस्यों, ईष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post