समाज मे अग्रणी रहने वाली 81 साल की बुजर्ग महिला श्रीमति रुखीबाई का निधन
रंभापुर (डॉ हितेंद्र खतेडिया) - मेघनगर विकास खण्ड के ग्राम रंभापुर में श्रीमती रूखीबाई पति सड़ीया बरमण्डलिया की 81 साल की उम्र में निधन हो गया उनके निधन के समाचार के बाद नगर में शोक की लहर छा गई ,श्री मति रुखीबाई धार्मिक और मिलनसार ,थी , रूखी बाई ने कई धार्मिक आयोजन में भी अपनी भूमिका निभाई , साथ ही समाज की महिलाओं को जागरूक करने के कार्य किये श्री मति रुखीबाई बरमण्डलिया के निधन पर नगरवासियों उन्हें श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए , श्री मति रुखीबाई अपने पीछे बाबूलाल बरमण्डलिया ,यशवंत बरमण्डलिया, अमृत लाल बरमण्डलिया, चेनसिंह बरमंडलिया ,रघुनाथ बरमण्डलिया सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर प्रभूमिलन हो गई।
Tags
jhabua