आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से तीन कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया | RD gardi medical college se teen corona marijo ko swasthya

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से तीन कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज तीन कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया

उज्जैन (रोशन पंकज) -  आर डी गार्डी  मेडिकल  कॉलेज  से  आज  तीन  कोरोना  संक्रमित  मरीज  ठीक  होकर  घर गए।  डिस्चार्ज के समय डॉक्टर सुधाकर वैद्य ने ठीक होकर घर जा रहे लोगो  को घर जा कर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर  डॉक्टर मोहित समाधिया ,डॉक्टरआशीष शर्मा ,डॉ पूरी, वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा मौजूद  थे ।डिस्चार्ज होकर जा रहे लोगों को नोडल अधिकारी श्री सुजान सिंह रावत ने शुभकामनाएं दी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post