युवक की लाश तालाब मे मिली | Yuvak ki lash talab main mili

युवक की लाश तालाब मे मिली 

युवक कि लाश तालाब मे मिली

बरमण्डल (नीरज मारू) - स्थानीय गौशाला तालाब में आज दोपहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रवि पिता जस्सू कटारा (15 वर्ष) निवासी पडूनी खुर्द के रूप में हुई । मृतक नहाने आया था संभवतः डूबने से इसकी मौत हुई होगी। उक्त युवक के शव के समीप ही उसके कपड़े पड़े थे । घटना की जानकारी पुखराज चौकीदार को मिलने पर उसने थाने व परिजनों को सूचित किया । मौके पर एफएसएल टीम से पिंकी मेहराडे , राजोद थाने से एसआई मानिम टोप्पो , एएसआई कैलाश चौहान , बीट प्रभारी दुर्गाप्रसाद वैष्णव , रितेंद्र राजावत पहुंचे व मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए सरदारपुर भेजा।



Post a Comment

Previous Post Next Post