आजीविका मिशन के ब्लाक प्रबंधक पर महिलाओं ने लगाया अभद्रता करने का आरोप | Ajivika mission ke block prabandhak pr mahilao nelagaya abhdrata karne ka arop

आजीविका मिशन के ब्लाक प्रबंधक पर महिलाओं ने लगाया अभद्रता करने का आरोप

आमला से हटाने कलेक्टर से की शिकायत

आजीविका मिशन के ब्लाक प्रबंधक पर महिलाओं ने लगाया अभद्रता करने का आरोप

बैतूल (रोहित दुबे) - आजीविका मिशन एवं सी एल एफ के पधाधिकारियो व सदस्यो के साथ वित्तीय अनियमितता कर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए महिलाओ ने आज आजीविका मिशन के प्रभारी ब्लाक प्रबंधक किशोरी आथनकर के खिलाफ जिला कलेक्टर को 9 बिन्दुओ का शिकायती पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है आज महिलाओ ने कलेक्टर को सौपी शिकायत में बताया है कि प्रभारी ब्लाक प्रबन्धक द्वारा सी एल एफ की प्रत्येक बैठक में स्वयं निर्णय लिया जाता है बैठक में हमारे विचारों को कोई अहमियत नही दी जाती है और महिलाओं के द्वारा रखे गए विषयो पर कोई चर्चा नही की जाती है इसके साथ ही महिलाओ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में किशोरी आथनकर द्वारा बैठक की गुप्त वीडियो बनाई जाती है जो कि अनुचित और अभद्रता है महिलाओ का कहना है की प्रभारी ब्लाक प्रबन्धक द्वारा संगठनों से अनावश्यक पैसे की मांग भी की जाती है महिला राजकुमारी ,संगीता, प्रेमलता,ममता सहित दर्जनों महिलाओं ने शिकायत पत्र में बताया कि किशोर आथनकर द्वारा ग्राम संगठन धोसरा और ससाबड़ से सी आई एफ की राशि मांगकर उसका उपयोग हाईटेक मशीन खरीदने में किया गया जबकि नियमानुसार इस राशि का उपयोग समूह सदस्यो के ऋण के उपयोग में किया जाता है आजीविका मिशन से जुड़ी समस्त ग्रामीण महिलाओ ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि प्रभारी ब्लाक प्रबन्धक को आमला से अन्य जगह स्थान्तरित किया जाए और इनके द्वारा की गई अनियमितता की जांच कर गरीब महिलाओ को न्याय दिलाया जाए महिलाओ ने कहा कि जब तक प्रभारी ब्लाक प्रबन्धक किशोरी आथनकर का स्थानांतरण आमला से नही किया जाता तब तक महिलाए आजीविका मिशन की कोई भी गतिविधियों में भाग नही लेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post