वार्ड नम्बर 45 लोनिया करबल के कोरिन्टेन परिवार की प्रशासन नही ले रहा सुध
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - नगर पालिका निगम का क्षेत्र वार्ड 45 में 14 दिनों पूर्व एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नेगेटिव आई थी वह व्यक्ति नागपुर के क्रीम्स हास्पिटल में लंबी बीमारी के कारण भर्ती था वही पर उसकी मृत्यु हो गई यहाँ छिंदवाड़ा नही लाया गया परन्तु उसके निवास व आसपास का क्षेत्र को कोविड19 के तहत सील प्रशासन ने किया था 14 दिनों के बाद भी कोरिन्टेन रखे जाने और प्रशासन द्वारा सुध न लिए जाने के कारण क्षेत्र के लोगों में नाराजगी पनप उठी है कि हम लोगों को भारी असुविधा हो रही है रोजी रोटी का संकट 25 परिवार के सामने आ गई है 14 दिन भी व्यतीत हो गए है कंटेन्मेंट एरिया को मुक्त किये जाने की मांग क्षेत्र वासियों ने किया है। पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इनको रन 10 परिवारों को उनके क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित है जिससे कि वह ना काम पर जा पा रहा है तथा उनकी रोजी-रोटी का संकट पैदा हो चुका है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए वहीं परिवारों की समस्याओं को प्रमुखता से लेना चाहिए।
Tags
chhindwada