जबलपुर में 9 साल के बच्चे समेत 6 नए मरीज | Jabalpur main 9 saal ke bachche samet 6 naye marij

जबलपुर में 9 साल के बच्चे समेत 6 नए मरीज

पन्ना में स्टाफ नर्स मिली

बिना यात्रा टिकट के प्लेटफार्म में पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में सोमवार की रात से लेकर मंगलवार शाम तक मिली 115 सैंपल रिपोर्ट में 9 साल के बालक समेत छह लोग  पाजी युटुब  मिले शहर में संक्रमित ओं की संख्या 256 हो गई है हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी अच्छी-खासी है मंगलवार को 13 मरीजों को सुख सागर कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई अब तक 193 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 10 की इलाज के दौरान मौत हो गई जिले में एक्टिव केसों की संख्या 53 है

 पन्ना जिले में पिछले 4 दिनों में सर्वाधिक 16 मरीज मिले हैं जिला अस्पताल पन्ना में कार्यरत स्टाफ नर्स के पाजी टू मिलने के साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है सोमवार रात रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया 

बिना यात्रा टिकट के प्लेटफार्म में पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल 

जबलपुर स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है यात्री भी स्टेशन पहुंचने लगे हैं इस दौरान आपके पास यात्रा के लिए टिकट नहीं है और आप रेलवे प्लेटफार्म में पकड़े गए तो आपको 6  माह  तक जेल की हवा खानी पड़ सकती है दरअसल 70 दिनों के विराम के बाद जून से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है हैप्पी एंड सेफ जर्नी का आह्वान करते हुए रेलवे ने कई कड़े निर्देश जारी किए हैं इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म बिना यात्रा टिकट करने वालों को पकड़कर उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post