दिनदहाड़े लूट की घटना; कार चालक 1 युवक पकड़ाया, 1 फरार, पुलिस जुटी जांच में | Dindahade loot ki ghatna car chalak 1 yuvak pakdaya

दिनदहाड़े लूट की घटना; कार चालक 1 युवक पकड़ाया, 1 फरार, पुलिस जुटी जांच में

पेटलावद पुलिस प्रशासन की सतर्कता से आरोपी माल सहित पकड़ाया


पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद नगर में दिनदहाड़े लूट की वारदात की घटना सामने आई है।पुलिस ने मामला जांच में लिया है। पेटलावद टीआई संजय रावत ने बताया मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है, तथा आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया  गया, 

जानकारी अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 3 में एक शिक्षक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक से अपनी सैलरी लेकर निकला था जिसने अपनी बाइक में वह रुपए डिक्की में रखे थे, जो घर पहुचा ओर पीछे पीछे घर के बाहर कुछ लोग कार से आए और बैंक का पता पूछने लगे और पीछे से एक व्यक्ति ने डिक्की में से रुपए निकाल लिए और वहां से रफूचक्कर हो गए किंतु वार्ड वासियों की सतर्कता के चलते कार सवारों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें कार एक व्यक्ति लोगों की पकड़ में आ गया जिसे पुलिस थाना पेटलावद पर लाया गया है जहां पर पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post