मास्क दूरियों का नहीं रखा ध्यान 22 दुकानदारों पर 2200 सौ का जुर्माना
महिला की आंख में मिर्ची झोंक कर चाकू से हमला
दूसरे प्रांत से लौटे तो सर्वे यहां वालों की सुध नहीं
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन में मिली छूट के बाद अधिकांश दुकानदार बिना मास्क और शारीरिक दूरियों की परवाह किए बिना ही कारोबार कर रहे जबकि जिले में कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है मंगलवार को फिर नगर निगम ने 22 दुकानदारों पर मास्क ना पहनने और शारीरिक दूरियां के नियम का उल्लंघन करने पर 2200 का जुर्माना लगाया
दूसरे प्रांत से लौटे तो सर्वे यहां बालों की सुध नहीं
कुरौना संक्रमण काल से पहले जिले के हजारों मजदूर दूसरे राज्यों में काम करने गए थे इसी तरह प्रदेश के भीतर दूसरे जिलों में भी मजदूरों के परिवारों का पलायन हुआ जो लाक डाउन के दौरान एक या दो माह के भीतर वापस पैदल या जैसे तैसे लौटाई खास बात यह है कि सिर्फ दूसरे प्रांत से आए मजदूरों को सर्वे में चिन्हित किया गया है प्रदेश के भीतर यदि वह काम करने गए तो उनका सर्वे में कोई उल्लेख नहीं होगा
महिला की आंख में मिर्ची झोंक कर चाकू से हमला
उखरी चौकी क्षेत्र के आनंद कॉलोनी में रहने वाले दो किरायेदारों में चल रहा विवाद मंगलवार को खूनी संघर्ष में बदल गया किराए के मकान में रहने वाले एक युवती ने दूसरे मकान में जाकर महिला से चाय मांगी और फिर उसकी आंख में मिर्ची झोंक कर उस पर चाकू से हमला कर दिया आवाज सुनकर जब महिला को महिला की सास और मासूम बेटा बचाने पहुंचे तो आरोपी महिला ने सर्जन भी आ गए और सांस व बेटी पर चाकू से हमला कर दिया घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
Tags
jabalpur
