गोल्ड लोन में बड़ा फर्जीवाड़ा 24 लोगों ने लगाई एक करोड़ की चपत | Gold loan main bada farjiwada 24 logo ne lagai ek crore

गोल्ड लोन में बड़ा फर्जीवाड़ा 24 लोगों ने लगाई एक करोड़ की चपत

श्रमिकों को रोजगार दिलाने में जिम्मेदामरी के साथ करें काम


जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में गोल्ड लोन का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है एसबीआई की मुख्य ब्रांच की ओर से गोरखपुर गड़ा अधारताल जबलपुर सिटी के यू मंडी कटंगा मढ़ा ताल ओम टी मिलोनीगंज शक्ति नगर जवाहर गंज बैंक शाखाओं में 59 लोन खातों के एवज में जमा गोल्ड की नीलामी कराई तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ बैंक की ओर से 1.4 करोड़ रुपए का लोन दिया गया था एक भी किश्त ना मिलने के बाद सभी के लोन खाता एनपीए हो गए थे बैंक ने जमा गोल्ड की जांच कराई तो पता चला कि नकली जेवर पर गोल्ड पॉलिश कर लोन लिया गया है

 श्रमिकों को रोजगार दिलाने में जिम्मेदारी के साथ करें काम

 श्रमिकों को रोजगार देना सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यों में शामिल है निगम के अधिकारी कर्मचारी रोजगार सेतु की भूमिका निभाएं यह निर्देश शनिवार को नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने अधिकारियों को दिए निगम आयुक्त ने बताया कि श्रम विभाग ने प्रवासी श्रमिकों की जानकारी जुटाने के लिए रोजगार हेतु पोर्टल बनाया गया है पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों की जानकारी जुटाई जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post