नगर परिषद की टीम की सतत चालानी कार्रवाई, 2900 की राशि वसूली
धामनोद (मुकेश सोडानी) - बिना मास्क पहन कर घूमने वाले लोगों के खिलाफ नगर परिषद ने रविवार फिर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 29 लोगों के चालान बनाकर 2900 की राशि भी वसूली गई। गौरतलब है कि धामनोद परीक्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी तारतम्य में अब लगातार नगर परिषद की टीम कार्रवाई कर रही है। रविवार के दिन भी महेश्वर चौराहे पर करीब 29 वाहनों को रोककर चालान बनाए गए तथा जो लोग मास्क नहीं पहने थे, उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी। हालांकि जब चोराहे पर परिषद की टीम कार्रवाई कर रही थी। उस दौरान कई लोग बिना मास्क पहने चलानी कार्रवाई के भय से गलियों से गुजरने लगे।
Tags
dhar-nimad