बैहर नवोदय विद्यालय मे मानस्वी बेले का हुआ चयन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - स्थानीय बैहर नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रिटायर्ड व्याख्याता पी एम बेले की सौपोत्री एवं युवा समाजसेवी एडवोकेट सुनील बेले की पुत्री मानस्वी बेले का 6 वी कक्षा के लिये जिले मे पाचवां स्थान प्राप्त कर जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी मे चयन हुआ है, छात्रा ने इस सफ़लता का श्रेय अपनी माता ज्योति बेले एवं नगर के निजी शिक्षण संस्थान लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल के संचालक प्रवीण मिश्रा एवं समस्त टीचर स्टाफ़ के साथ स्थानीय वरिष्ठ शिक्षक के एल धाकडे को दिया छात्रा ने बताया कि उक्त चयन स्वयं की मेहनत एवं परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग तथा के एल धाकडे सर के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया, चयन होने पर समस्त स्कूल स्टाफ़,परिवार के सदस्यों एवं परिचित,सम्बन्धियो ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये की....
हमारे शिक्षण संस्थान के लिये बड़े ही गर्व एवं खुशी की बात है कि पहली बार संस्था से किसी स्टुडेन्ट का नवोदय विद्यालय मे चयन हुआ है तथा इस वर्ष बैहर शहरी क्षेत्र से पहली छात्रा है,मानस्वी बेले नर्सरी कक्षा से ही होनहार रही है एवं हर बार कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करती रही,हम सभी स्कूल स्टाफ़ की ओर से छात्रा एवं पुरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई ...प्रवीण मिश्रा, संचालक लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल बैहर
.......नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिये मानस्वी ने परीक्षा के लगभग 6 माह पूर्व ही कड़ी मेहनत प्रारम्भ कर दी थी तथा स्वयं ही घर पे रहकर समय पर पढाई करते रहती थी परिवार के लिये खुशी की बात है कि हमारी बेटी ने इतने कम उम्र मे हमे गौरन्वित किया .....ज्योति बेले, (छात्रा की माता)
0 Comments