डॉक्टर श्यामाप्रशाद मुखर्जी का 68 वा बलिदान दिवस मनाया | Dr shyama prasad mukharji ka 68 va balidan divas

डॉक्टर श्यामाप्रशाद मुखर्जी का 68 वा बलिदान दिवस मनाया

डॉक्टर श्यामाप्रशाद मुखर्जी का 68 वा  बलिदान दिवस मनाया

कुंदनपुर (जितेंद्र पांचाल) - भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को श्यामाप्रशाद मुखर्जी का 68 वा  बलिदान दिवस मनाया । ज्ञात रहे भारतीय जनता पार्टी हर वर्ष इस दिन डॉक्टर श्यामाप्रशाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए सार्वजनिक आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है । डॉक्टर श्यामाप्रशाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की गयी ।  कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए एडवोकेट  ललित बंधवार ने बताया कि डॉक्टर श्यामाप्रशाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की धारा 370 ओर 35ए को हटाने के लिए श्यामाप्रशाद जी मुखर्जी का बलिदान हुआ है । और आज देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने  370 ओर 35ए को हटा कर सही मायने मे डॉक्टर मुखर्जी  को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है । डॉक्टर श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी की जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर भाजपा सरकार द्वारा अनेको जनकल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है । केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को हम कार्यकर्ता घर घर तक पहुंचने का कार्य करे यही हमारी श्री मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कुंदनपुर मंडल मैं जिला संगठन के निर्देश पर हुए आयोजन मैं मुख्य वक्ता के रूप मे सहभागिता की तथा स्व मुखर्जी के जीवन ,बलिदान ,तथा अनुच्छेद 370 के विरोध के संदर्भ मैं उनके द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला ।इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरसिंह हटिला ,वरिष्ठ भाजपाई सुभाष जी जैन ,सरपंच नारू मचार ,जितेंद्र पांचाल , भजन हटिला , भारत सिंह , जमसिंग ,शैलेश सिसोदिया तथा अन्य कार्यकर्ता सरपंच गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments