53 दिनों से लगातार मानव सेवा के लिए समर्पित रही संस्था संकल्प
धार (अमन चौहान) - 53 दिनों से लगातार मानव सेवा के लिए समर्पित रही संस्था संकल्प से सिद्धि के सदस्यों ने आज भोजन वितरण एवं साबुन वितरण का कार्यक्रम किया संस्था द्वारा अभी तक 30000 से ज्यादा लोगों को भोजन साबुन आदि अन्य जरूरी सामग्री को अलग-अलग शहरों में जरूरतमंदों एवं निशक्त जनों को देने का कार्य किया गया।
संस्था द्वारा आज जगदीशपुरा कॉलोनी एवं पुलिस लाइन कॉलोनी की बस्ती के लोगों को भोजन वितरण एवं साबुन वितरण का आयोजन किया गया।
संस्था के सदस्यों द्वारा लोगों को कोरोना का हराने के लिए दिन में बार-बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना अनिवार्य है एवं मास्क का उपयोग करने के बारे में बताया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश चौहान, धार जिला संयोजक पंकज राठौर व सदस्य चंद्र प्रकाश मारू, राजेंद्र मालवीय, पंकज दाहोदिया, संजू सोलंकी, दीपक परमार, रूपेश बामनिया आदि का विशेष सहयोग रहा।


