जिले में अब पास की जरूरत नहीं, सुबह 06 से रात 08:30 बजे तक खुलेंगी दुकानें | Jile main ab pass ki jarurat nhi subah 6 se raat 8.30 baje tak khulengi dukane

जिले में अब पास की जरूरत नहीं, सुबह 06 से रात 08:30 बजे तक खुलेंगी दुकानें

होटल-रेस्टॉरेंट और शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

कलेक्टर कार्तिकेयन ने जारी किया आदेश, 09 जून से टाइम टेबल के मुताबिक होगी 12वीं की परीक्षा, एक ही स्थान पर पांच से अधिक लोग नहीं होंगे जमा

जिले में अब पास की जरूरत नहीं, सुबह 06 से रात 08:30 बजे तक खुलेंगी दुकानें

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने आदेश जारी कर डिंडौरी को अनलॉक कर दिया है। आवागमन के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने का नया समय सुबह 06 से रात 08:30 बजे तक कर दिया गया है। सभी शैक्षिणक संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे, लेकिन 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार 09 जून से ली जाएगी। होटल-रेस्टॉरेंट आगामी आदेश तक बंद रखे जाएंगे। कंटेन्मेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई छूट नहीं दी जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post