पूर्व सांसद एवं आदिवासी नेता स्वर्गिय दिलिपसिंह भूरिया जी की 5 वी पूण्य तिथि पर कांग्रेसजनों ने स्मरण किया
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - बुधवार को रतलाम संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं आदिवासी नेता स्वर्गिय दिलिपसिंह भूरिया की 5वी पूण्यतिथि पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने मेघनगर नाका स्थित स्वर्गीय दिलिपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि वे आदिवासी नेता के रूप में हमेशा याद किये जायेंगे, उन्होंने कांग्रेस पार्टी में रह कर सांसद के रूप अनेक विकास कार्य किये। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना , जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट्, आशिष भूरिया, पार्षद रसीद कुरेशी, कांग्रेस नेता जितेन्द्र शाह, विजय भाबोर, बंटी डामोर, रोहित हटिला आदि कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
Tags
jhabua