सिवनी जिले से चोरी किए गए ट्रैक्टर 12 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने किये जप्त | Sivni jile se chori kiye gaye tractor 12 lakh 50 hazar

सिवनी जिले से चोरी किए गए ट्रैक्टर 12 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने किये जप्त

सिवनी जिले से चोरी किए गए ट्रैक्टर 12 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने किये जप्त

बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - दिनांक 24/06/ 2020 को कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा से जरिए दूरभाष से सूचना मिली कि थाना लखन वाड़ा जिला सिवनी क्षेत्र से रात्रि में एक ट्रैक्टर जॉन डियर कंपनी का हरे रंग का जिसमें पीले रंग का कल्टीवेटर लगा है कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय चौरई के निर्देशन मार्गदर्शन में टीम गठित कर थाना बिछुआ क्षेत्र में तलाश कराई गई जो ग्राम नजर पुरा मुर्रा में उमाशंकर पिता राम भजन चौधरी सुरंगी का एक ट्रैक्टर जॉन डियर कंपनी का हरे रंग का जिसमें पीले रंग का कल्टीवेटर लगा है बेचने के लिए रखे मिला जिसको कब्जे से नंबर 1/2020 धारा 41 (1-4)जा.फो. 379 तहि. में एक ट्रैक्टर जॉन डियर कंपनी का रंग का जिसमें पीले रंग का कल्टीवेटर लगाया कीमती लगभग ₹650000 का जप्त किया गया उमाशंकर से पूछने पर एक ट्रैक्टर आसाराम के पास सुरंगी में होना बताया जिसकी भी मौके पर जांच की गई जो आसाराम पिता खुमान सिंह वर्मा उम्र 34 साल डोकलीकला थाना बिछुआ के कब्जे से ट्रैक्टर जॉन डीयर कंपनी  का जिसमें नीले रंग की ट्रॉली लगी हुई मिली पूछताछ करने पर कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया जिसे चोरी के संदेह में शु. नंबर 2/ 2020 धारा 41(1-4)  379 तहि में जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया आरोपी गणों से दो ट्रैक्टर ट्राली एक्स कल्टीवेटर कीमती 1200000 ₹50000 को जप्त किए गए हैं उक्त जप्त किए गए ट्रैक्टर के संबंध में थाना लखनवाडा थाना कोतवाली सिवनी में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध आरोपी गणों की न्यायालय पेश किया जा रहा है थाना प्रभारी बिछुआ पीएस तिलगाम उप निरीक्षक जीआर चंद्रवंशी गुणवंत पवार प्रभारी आरक्षक मंगलदास गोने कर आर उत्तम की सराहनीय भूमिका रही जी ने पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई,,

Post a Comment

Previous Post Next Post