जिले के खकनार थाना क्षेत्र में अवैध 12 देशी पिस्टलो के साथ आरोपी पकड़ाया | Jile ke khaknar thana shetr main awedh 12 deshi pistol ke sath aropi pakdaya

जिले के खकनार थाना क्षेत्र में अवैध 12 देशी पिस्टलो के साथ आरोपी पकड़ाया

जिले के खकनार थाना क्षेत्र में अवैध 12 देशी पिस्टलो के साथ आरोपी पकड़ाया

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लॉक डाउन खुलते ही बुरहानपुर जिले में अवैध देशी पिस्टल हथियार निर्माण करने वाले लोंग पुनः सक्रिय हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह विरदे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस द्वारा देशी हस्त निर्मित पिस्टल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिले के खकनार थाना क्षेत्र के पाँचोरी गाव में अवैध हथियारो के निर्माण एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तस्करी एवं घटनाओं में हो रहे अवैध हथियारों का उपयोग रोकने एवं अवैध हथियारों के तस्करों को पकड़ने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तारणेकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी के पी धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। सूचना तंत्र द्वारा अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त व्यक्तियो पर निगाह रखी जा रही थी। खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खकनार क्षेत्र के पाचोरी गाँव का सरताज पिता धर्म सिंह जाती सिकलीगर उम्र 25 वर्ष अवैध हथियार लेकर जंगल के रास्ते खकनार जा रहा था। जिसे खकनार क्षेत्र के जंगलों में घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 नग देशी हस्त निर्मित पिस्टल बरामद किये गये। आरोपी सरताज के विरुद्ध धारा 25 (1-क), 25 (1-ख) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाकर अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जायेंगी। इसके पूर्व भी थाना छैगाव माखन थाना जिला खण्डवा में भी उक्त आरोपी हथियार तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। उसे 2 साल की सजा भी हो चुकी है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी केपी धुर्वे, उप निरीक्षक सखाराम पगारे, आरक्षक मनोज मोरे, सुखलाल बाबर, संदीप पटेल, संदीप कासडे की महत्व पूर्ण भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News