आरपीएफ के दो कांस्टेबल सहित 46 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव | RPF ke do constable sahit 46 varshiy vayakti positive

आरपीएफ के दो कांस्टेबल सहित 46 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव


जबलपुर (संतोष जैन) - कल सोमवार 8 जून की देर रात मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लेब से *28 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट और प्राप्त हुई थी । इसमें कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले पाय गये थे ।* पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में *दो आरपीएफ के कांस्टेबल और एक सोलह क्वार्टर शास्त्री वार्ड निवासी 46 वर्षीय पुरुष शामिल है ।* इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 281 हो गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post