अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 गिरफ्तार | Awedh madak padarth ganja ki taskari main lipt 2 giraftar

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 गिरफ्तार

9 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख रूपये का एवं इंडिका कार जप्त

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध डाॅ. राय सिंह नरवरिया द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना संकलित कर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरोपियेा को चिन्हित कर धरपकड़ करते हुये कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया है।


                       नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा ने बताया कि दिनाॅक  08-06-2020 के शाम लगभग 4-45 बजे विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार जिसका रजिस्टेशन नम्बर एमपी 04 सीजी 6424 है में दो व्यक्ति बालाघाट की ओर से अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये हैं, जो सेठी नगर में एम.जी.एम. स्कूल के पास खडे होकर गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, चालक सीट पर बैठा व्यक्ति नीले रंग की शर्ट एवं पीछे बैठा व्यक्ति आसमानी सफेद प्रिंट वाली शर्ट पहने हेै यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकडे जायेंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार एमजीएम स्कूल के पास खुले मैदान में बताये हुये नम्बर की कार खडी दिखी, पुलिस को देखकर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति कार को स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ पर अपना नाम अभिलाष उर्फ अल्लू पिता प्रमोद पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी रेत नाका कंचनपुर ग्वारीघाट तथा कार की पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी एम.जी.एम. स्कूल के पीछे सेठी नगर गोरखपुर का रहने वाला बताया, सूचना से अवगत कराते हुये कार की तलाशी ली गयी तो कार के अंदर एक प्लास्टिक की बोरी रखी मिली,  बोरी के अंदर चैक करने पर प्लास्टिक की पन्नि के अंदर 10 पैकिट में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर  9 किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपये है, होना पाया गया, कार सहित गांजा एवं 2 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी अभिलाष पाण्डे एवं अजय पटेल के विरूद्ध थाना गोरखपुर में अपराध क्रमांक 339/2020 धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।  प्रारम्भिक पूछताछ पर अभिलाष पाण्डे ने स्वयं की कार होना तथा उक्त गांजा अपने साथी अजय पटेल के साथ बालाघाट से गांजा खरीदकर लाना बताया जिसकी तस्दीक की जा रही है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे, उप निरीक्षक ओ.पी. तिवारी, पीएसआई शेष नारायण दुबे, आरक्षक प्रमोद तथा क्राईम बा्रंच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डे, आरक्षक विनय, बीरबल, प्रेम विश्वकर्मा, राम गोपाल, राममिलन, मोहित , खुमान सिंह  की सराहनीय भूकिा रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post