जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी हनुमान घाट करेंगे पौधरोपण - लक्ष्मी कश्यप
सिवनी (संतोष जैन) - दिनांक 9 जून दिन मंगलवार को प्रात: 10 बजे सें भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट एवं प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति द्वारा कोरोना में हुए शहीद पुलिस जवानों कों नमन श्रधांजलि स्वरूप सुरक्षित पौधरोपण होगा
भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन सिवनी कलेक्टर राहुल हरिदास और पुलिस प्रशासन सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का रचनात्मक सहयोग से दलसागर तालाब एवं प्राचीन श्री हनुमान घाट के सौंदर्यकरण में सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है
कश्यप ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर जे. पी. सय्यांम, अनुविभागीय अधिकरी पुलिस विभाग सु श्री पारुल शर्मा एवं नगर निरीक्षक एम . डी .नागोतीया के साथ विशेष आमंत्रित एन. सी. सी. के अधिकरी एवं भूतपूर्व एन. सी. सी. के कैडेट उपस्थित रहेगे जो कोरोना महामारी में शहीद पुलिस जवानों को श्रधा सुमन श्रधांजलि अर्पित स्वरूप पौधारोपण करेंगा
इस सभी आगंतुकों कि आगवानी संजय शर्मा अध्यक्ष श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति एवं भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट लक्ष्मी कश्यप करेंगे
Tags
jabalpur
