नगर के सनी मंदिर में दो जोड़ों की शादी संपन्न हुई
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर के सनी मंदिर में ओम प्रकाश सेन तलवाड़ा बुजुर्ग के निवासी ने अपने लड़के यस तथा लड़की बुलबुल की शाद नवीन पिता जय देव सेन खरगोन तथा नंदिनी पिता विजय सेन काली बावड़ी की शादी तलवाड़ा बुजुर्ग के यस पिता ओमप्रकाश से की शासन के दिशा निर्देश अनुसार शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए परिवार के कुछ लोगों ने मिलकर अंजड़ शनि मंदिर में शादी को संपन्न करवाई तथा सभी ने शासन के दिशानिर्देशों का भी पालन किया और शादी संपन्न होने के बाद वर वधु को आशीर्वाद देकर विदाई की इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी हरीओम राठौर नागर जी तथा अन्य सदस्यों ने भी वर वधु को आशीर्वाद देकर सुखी जीवन की कामना की इस पूरे समारोह को पंडित संतोष महाराज ने संपन्न करवाया।
Tags
badwani