24 दिन में हुई 10 हत्या और 20 बलात्कार | 24 din main hui 10 hatya or 2o balatkar

24 दिन में हुई 10 हत्या और 20 बलात्कार

महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता केस दर्ज

निगम को हैंडोवर भी नहीं हुआ और दरकने लगा ईडब्ल्यूएस भवन 


जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस के लिए चुनौती लॉकडाउन में कम हुए थे अपराध अनलॉक एक में हो रहे बेकाबू हालात शहर में लॉकडाउन के दौरान अपराधों में थोड़ी कमी आई थी लेकिन अनलॉक एक में क्राइम अन कंट्रोल हो गया है अनलॉक वन के 2 सप्ताह में तकरीबन 9 लोगों की हत्या हो चुकी है हत्या के प्रयास के 9 मामले भी दर्ज किए गए हैं महिलाओं युवतियों से बलात्कार छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामले भी बढ़े हैं लिफ्ट लेकर  कुंडम में मिनी ट्रक चालक की हत्या हो या पुलिस अभिरक्षा में 3000 के इनामी बदमाश की गोली लगने से हुई मौत का मामला सभी वारदातों ने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है शराब का विवाद ले रहा खूनी संघर्ष का रूप 

महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता केस दर्ज

 पनागर थाना अंतर्गत छतरपुर में टिड्डी दल की रोकथाम के लिए पहुंचे प्रशासनिक अमले में शामिल महिला नायब तहसीलदार से ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने अभद्रता की और चाबी छीनने का प्रयास किया मामले में ग्राम कोटवार ने तहसील कार्यालय का प्रतिवेदन पेश किया जिस पर बुधवार को पनागर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया

 निगम को हैंड ओवर भी नहीं हुआ और  दरकने लगा ईडब्ल्यूएस भवन

 गरीबों के लिए बनाए गए 2 मंजिला ईडब्ल्यूएस भवन निर्माण की गुणवत्ता की कलई 3 साल में ही खुल गई रामपुर स्थित भवन का कालम नगर निगम को हैंड ओवर करने से पहले ही तिरछा हो गया है इसके आसपास बने अन्य भवनों की दीवारें भी फटने  लगी है भवनों में रह रहे लोगों ने बताया कि दीवारों का प्लास्टर उधर रहा है नोएडा के ठेकेदार ने किया है निर्माण रामपुर स्थित जिस ईडब्ल्यूएस भवन का कालम क्षतिग्रस्त हुआ है उसका निर्माण नोएडा ठेकेदार के गौतम बिल्डर ने किया है काम पूरा नहीं होने के कारण उसने भवन निगम को हैंड ओवर नहीं किया है पिछले साल मदन महल पहाड़ी को अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान विस्थापितों को इस भवनों में अस्थाई रूप से ठहराने की व्यवस्था की गई थी अभी भवनों की सिंह सहित बिजली के बोर्ड भी नहीं लगाई गई है आनन-फानन में कराई छपाई  क्वाटर में जहां भी कालम या दीवार का प्लास्टर  उखड़ा था बुधवार को आनन-फानन में उसकी सफाई कराई गयी जानकारों के अनुसार निगम के जिम्मेदार अपनी गलती छुपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं  पुरवा में भी टूट रहे खिड़की दरवाजे नगर निगम प्रशासन ने पूर्व में भी गरीबों का कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए भवनों का निर्माण कराया है इन भवनों के भी  दरवाजे व कई आवासों की दीवार का प्लास्टर उखड़ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News