1 जुलाई से होगा डोर टू डोर कोरोना सर्वे, डेंगू मलेरिया की भी होगी जांच
ईडब्ल्यूएस की कारवाही जबलपुर कटनी शिमला नागपुर में भी बनाई प्रॉपर्टी जप्त नगदी जेवर विभाग में जमा कराएं
रुके कार्यों में लाएं तेजी नहीं आने देंगे फंड की कमी महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह बोले
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य कर्मी अब घर-घर जाकर संगीध और संक्रमित की तलाश करेंगे प्रदेश सरकार के निर्देश पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक शहर में भी ख कोरो ना सर्वे की तैयारी की जा रही है सर्वे के दौरान स्वास्थ्य कर्मी लोगों में अन्य बीमारियों के संक्रमण की भी जांच करेंगे इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को थर्मल स्कैनर ऑक्सीमीटर मलेरिया टेस्ट किट सहित अन्य आवश्यक उपकरण भी दिए जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक घर में व्यक्तियों की संख्या बीमारी की हिस्ट्री सहित आवश्यक ब्योरा दर्ज कर प्राथमिक जांच करेंगे
जबलपुर कटनी शिमला नागपुर में भी बनाई प्रॉपर्टी जप्त नगदी जेवर विभाग में जमा कराएं ईडब्ल्यूएस की कार्रवाई
जल संसाधन विभाग में कार्यपालन यंत्री तिवारी की बेनामी संपत्तियों का मामला जल संसाधन विभाग ने कार्यपालन यंत्री पद से वर्ष 2011 में रिटायर प्रसाद तिवारी की बेनामी संपत्तियों का राज धीरे-धीरे खुलता जा रहा है ईडब्ल्यूएस को पता चला है कि कोदू तिवारी ने शिमला नागपुर कटनी और जबलपुर में कुछ प्रॉपर्टी बनाई है इसका ब्यौरा खंगाला जा रहा है बुधवार को पूर्व में अब तक लाखों की नगदी साडे 3 किलो सोने की सिल्ली और ढाई किलो चांदी के जेवर इनकम टैक्स विभाग में जमा कराएं कोर्ट से रजिस्ट्री पर रोक संबंधी आदेश की प्रति जबलपुर कटनी सतना कलेक्टर को भेजी है सतना से संबंधित थाने वा जबलपुर कैंट थाने में खड़े कराए वाहन
रुके कार्यों को लाएं तेजी नहीं आने देंगे फंड की कमी मदन महल रेलवे स्टेशन निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान बोले पमरे जीएम
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह बुधवार को मदन महल स्टेशन पहुंचे उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की अधिकारियों से कार्यों में प्रगति की जानकारी ली रुके हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए इस दौरान जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी भी मौजूद रहे जीएम ने इसके अलावा कछपुरा माल गोदाम का भी निरीक्षण किया और व्यापारियों से चर्चा की जीएमसी ने बताया कि जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ट्रैफिक अधिक मदन महल टर्मिनल शुरू होने से ट्रैफिक कंट्रोल करने में मदद मिलेगी यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ अन्य ट्रेनों का संचालन भी शुरू होगा
0 Comments