12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण, जांच में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई | 12vi ki uttar pustikao main mulyankan kendr ka nirikshan

12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण, जांच में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई 

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि से आम लोग हो  रहे हलाकान कांग्रेश ने किया धरना प्रदर्शन

पति की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या

पिस्टल लेकर घूम रहा था रेत कारोबारी 

हत्या और चोरी के आरोपियों पर इनाम घोषित 


जबलपुर (संतोष जैन) - माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की कॉपियों की मूल्यांकन में कोई शिक्षक लापरवाही करता है तो उस पर दंड आरोपित किया जाएगा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है ऐसी बात बुधवार को मूल्यांकन केंद्र महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान  संभागीय अधिकारी इब्राहिम नंद ने कही उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए उन्हें  प्राचार्य प्रभा मिश्रा से व्यवस्थाओं की जानकारी ली वैल्यवर  की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को नोटिस जारी कर मूल्यांकन केंद्र में उपस्थित होने के लिए कहा था इसके बाद भी महज 31 शिक्षक  पहुंचे वैल्यूएशन के लिए तो  270 शिक्षकों की तैनाती की गई है

 पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि से आम लोग  हो रहें हलाकान कान 


 को रोना वायरस के संकट के समय आम जनता को राहत की जगह आफत दे रही है पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है उसे प्रति लीटर तेल पर ₹50 तक टैक्स चुकाना पड़ रहा है  पेट्रोल कीमत बढ़ने का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है जरूरत की चीजें महंगी हो रही है यह आरोप शहर कांग्रेस कमेटी के वक्ताओं के द्वारा बुधवार को सिविक सेंटर में दिए धरने में लगाए गए इसी तरह शहर और ग्रामीण क्षेत्र में आंदोलन हुआ केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे कई स्थानों पर किया प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर किए गए धरने में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2014 में भाजपा नेता मनमोहन सिंह सरकार के समय ₹65 डीजल पेट्रोल की कीमत पर आंदोलन करते थे आज वही जनता को लूट रहे हैं पेट्रोल-डीजल से संपन्न लोगों की जरूरत नहीं है बल्कि छोटे और बड़े उद्योग व्यापार कृषि  परिवहन भी जुड़ा है


 पति की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या

 मझौली थाना अंतर्गत पड़वार में 8 मई को आग से झुलसने से इलाज के दौरान मेडिकल में दम तोड़ने वाली शशि तिवारी पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी बुधवार को मामले की जांच कर रही एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी के निर्देश पर मझौली में प्रकरण दर्ज किया गया पुलिस के अनुसार शशि तिवारी की 16 मई को निजी अस्पताल से मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां 28 मई को उसकी मौत हो गई थी परिजनों ने बयान में बताया कि पति नरेंद्र तिवारी आए दिन शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित करता था इसी से परेशान होकर शशि तिवारी ने खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा ली थी 


 पिस्टल लेकर घूम रहा था रेत कारोबारी 

रेत कारोबारी को तिलवारा और क्राइम ब्रांच ने बुधवार को पिस्टल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है तिलवारा टीआई रीना पांडे ने बताया कि बेलखेड़ा निवासी  प्रमेश ठाकुर का डंपर चलाता है बुधवार बाईपास सगड़ा के समीप पिस्टल  खोसकर कर खड़ा था क्राइम ब्रांच और  तिलवारा थाने की संयुक्त टीम ने उसे मौके पर दबिश देकर दबोच लिया


 हत्या और चोरी के आरोपियों पर इनाम घोषित 

भेड़ाघाट में बीते दिनों रेप के विवाद में 22 वर्षीय  सौ दीप की हत्या के मामले में फरार अमित सोनकर व दुर्गेश झारिया पर एसपी ने मंगलवार को  ₹4000 का इनाम घोषित किया अधारताल में  चोरी के प्रकरण में 8000 पनागर में चोरी के मामले में फरार रामकुमार सिंह सुनील लोधी पर दो ₹2000 दो चोरी के अज्ञात आरोपियों पर  ₹3000 का इनाम घोषित किया है एसपी ने घमापुर में दर्ज विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अज्ञात आरोपी पर 5000 इसी थाना क्षेत्र में चोरी के 5 प्रकरणों में चार चार हजार इसी तरह कई अपराधों में भी इनाम घोषित एसपी ने किए हैं

Post a Comment

0 Comments