शाहपुर केंद्र पर 232 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा | Shahpur kendr pr 232 vidhyarthiyo ne di pariksha

शाहपुर केंद्र पर 232 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

शाहपुर केंद्र पर 232 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज उच्च. माध्य. वि. शाहपुर परीक्षा केंद्र क्रं. 571005 पर हायर सेकंडरी परीक्षा का रसायन शास्त्र का प्रश्न पत्र था। जिसमे कूल 233 विद्यार्थियों में से 232 विद्यार्थि सम्मिलित हुवे ओर 1 छात्र अनुपस्थित था।  परीक्षा केंद्र पर समस्त परिक्षर्थियो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई एवं हैंड सेनेटाईज किये गए। साथ ही सभी के द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया। केंद्राध्यक्ष श्रीमती सिमा तंवर ओर सुनील कोटवे द्वारा विद्यार्थियों की  स्क्रीनिंग एवं हैंड वाश कराया गया। एबीवीपी शाहपुर द्वारा भी समय से पूर्व उपस्थित होकर समस्त छात्र-छात्राओं के हैंड सेनेटाइज कर सभी को मास्क भी वितरित किये गए। परीक्षा निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई और केंद्र पर बैठक व्यवस्था में भी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस दौरान परीक्षा केंद्र का निरीक्षण प्रवीण गुप्ता द्वारा किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post