आधार केन्द्र 80 दिनों से बंद, न कार्ड बन रहे और न अपडेट
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी अंतर्गत जनपद मुख्यालय समनापुर का एक अकेला आधार केन्द्र पिछले 80 दिनों से बंद है। इसे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 21 मार्च से बंद कर दिया गया था । पुनः संचालित करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है । केन्द्र बंद होने से हर रोज सैकडों आधार अपडेशन पर असर पड़ा है । न तो कार्ड अपडेट हो पा रहे हैं और न ही नए बन पा रहे हैं। इस कारण लोग कार्ड में पूर्व में हुई छोटी-छोटी खामियां को दुरुस्त नहीं करा पा रहे हैं । प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण 21 मार्च से ही जनपद के आधार केंद्र बंद करने का निर्णय शासन ने लिया था। दरअसल, केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन के जरिए प्रक्रिया की जाती है। इससे कोरोना का संक्रमण फैलने की संभावना थी। संक्रमण फैले नहीं इसलिए केंद्रों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अभी तक समनापुर आधार केंद्र पुनः चालू नहीं किए गया है।
समनापुर जनपद मुख्यालय में एक अकेला आधार केंद्र संचालित हो रहा है। जहां हर रोज सैकडों की संख्या में अपडेशन होते हैं इसके साथ नए कार्ड भी बनाए जाते हैं।
ये आ रही परेशानियां
केंद्र बंद होने के कारण लोगों को आधार से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाम, पते या उम्र से संबंधित अपडेट नहीं हो पा रहे हैं। चूंकि, बैंकों से लेकर हर कार्य में आधार कार्ड अनिवार्य है, इसलिए कार्ड अपडेट न होने या फिर नया कार्ड नहीं बन पाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। दूसरी ओर आगामी समय में स्कूल भी खुलने वाले हैं। एडमिशन प्रक्रिया में आधार अनिवार्य है, लेकिन अभिभावकों के सामने परेशानी यह है कि उनके बच्चे का या तो कार्ड बना नहीं या फिर कोई गलती है। स्कूल कालौनी की मनोज गवले बताते हैं कि आगामी समय में स्कूल खुल जाएंगे। उन्हें बेटे का एडमिशन कराना है, पर उसके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत है। उसे सुधरवाना है। यही समस्या पुष्पा शुक्ला के साथ है। बेटे के कार्ड में पिता के नाम की जगह केयर ऑफ लिख दिया गया है। इससे भविष्य में परेशानी होगी। इसलिए कार्ड को अपडेट कराना चाह रही हैं, लेकिन केंद्र बंद होने से करवा नहीं पा रहीं।
बायोमेट्रिक मशीन से प्रक्रिया, संक्रमण का डर
आधार केंद्रों पर भारी तादाद अपडेशन होते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र बंद हैं। केंद्र पर बॉयोमेट्रिक मशीन से प्रक्रिया करनी पड़ती है। इसके बाद ही अपडेशन या नए कार्ड बनाए जाते हैं। समनापुर मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द आधार केंद्र खुलने के बाद अपडेशन या नए कार्ड की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि आमजनों को परेशानी न हो।
Tags
dindori
