कोविड 19 वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा दिये निर्देशों के अनुसार जिले का आयुष विभाग मार्च से ही मुस्तैद | Covid 19 virus ke sankraman ko rokne ke uddeshy se ayush vibhag

कोविड 19 वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा दिये निर्देशों के अनुसार जिले का आयुष विभाग मार्च से ही मुस्तैद


जबलपुर (संतोष जैन) - ओपीडी और डोर टू डोर डिस्ट्रीब्यूशन के द्वारा अब तक ग्रामीण क्षेत्रो में सरपंच सचिव से समन्वय के द्वारा लगभग 160 ग्राम पंचायत के 370 गावो में आयुष की इम्युनिटी बूस्टिंग दवाओ का वितरण हो चुका है।
जिले के बाहर से आये लगभग 832प्रवासी मज़दूरों,को इन दवाओं का लाभ दिया है।
क्वारएटीन सेंटर्स,में रखे लोगो को 14 दिन त्रिकटु काड़ा दिया गया।


सभी जनपद के 32 सेंटर्स के 3283 लोगो को अबतक काड़ा दिया जा चुका है।जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि
अनलॉक 1 में जिले के सभी बाजार एवम दुकाने खुलने के साथ ही प्राथमिकता के रूप में प्रमुख नगरीय क्षेत्रों में सब्जी एवम फल बाजार,दुकानों,बैंकों, पेट्रोल पंप,पोस्ट आफिस,और अन्य संस्थाओं को आयुष विभाग की टीम ने रोगप्रतिरोधक दवाएं दी

कोरोना वायरस संक्रमण से वचाव से संबंधित सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क लगाना,हाथों को साबुन से धोना या सेनेटाइज करना जैसे निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया।इस अभियान की कमान आयुष विभाग की महिला ब्रिगेड ने संभाल रखी थी।।
उल्लेखनीय है कि जिला आयुष अधिकारी हर एरिया को कवर करते हुए दवा वितरण वा जन जागरूकता अभियान चला कर जिले में संक्रमण को फैलने से रोकने वा इम्युनिटी को मजबूत करने के प्रयास कर रही हैं।।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News