मुरूम एवं रेत का अवैध परिवहन करते 2 हाईव, 2 डम्पर, 2 टैक्टर पकड़े | Muram evam ret ka awaidh parivahan karte 2 highva 2 dumpar

मुरूम एवं रेत का अवैध परिवहन करते 2 हाईव, 2 डम्पर, 2 टैक्टर पकड़े

मुरूम एवं रेत का अवैध परिवहन करते 2 हाईव, 2 डम्पर, 2 टैक्टर पकड़े

जबलपुर (संतोष जैन) - पिछले 2 सप्ताह में 1 जे.सी.बी. 6 हाईवा, 6 डम्पर, 9 टैक्टर अवैध रेत एवं मुरूम का परिवहन करते पकड़े गये, सभी के चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध चोरी तथा खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी*

मुरूम एवं रेत का अवैध परिवहन करते 2 हाईव, 2 डम्पर, 2 टैक्टर पकड़े

         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


1-          थाना अधारताल में आज दिनंाक 20-06-2020 की रात लगभग 1-30 बजे चैकिंग के दौरान व्हीकल मोड़ महाराजपुर मे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6265 को रोककर चैक किया गया जिसमे मुरूम भरी हुयी थी चालक से राॅयल्टी के सम्बंध मे पूछताछ की जो नहीं होना बताया चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम रंजीत कुमार कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खिन्नी थाना गोसलपुर का रहने वाला बताया तथा हाईवा मालिक पुष्पराज सिंह की खदान सहजपुरा से बिना राॅयल्टी के मुरूम लोड करना बताया, हाईवा के दस्तावेज के संबंध मंे पूछताछ पर फिटनेस तथा परमिट की छायाप्रति पेश किया, हाईवा का रजिस्ट्रेशन , लायसेंस तथा बीमा आफिस में रखा होना बताया, हाईवा चालक रंजीत कुमार कोल से उक्त हाईवा मुरूम सहित जप्त करते हुये धारा 379, 414, भादवि एवं 130(1)/177, 130(3)/177 मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मंे लिया गया।

 2-        इसी प्रकार  थाना अधारताल में आज दिनंाक 20-06-2020 कीे रात लगभग 1-30 बजे व्हीकल मोड़ महाराजपुर में हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6031 को रोककर चैक किया गया जिसमे मुरूम भरी हुयी थी चालक से राॅयल्टी मांगी गयी जो नहीं होना बताया, चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा सिंह गौड़ ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी धनवाही थाना मझौली का रहने वाला बताया,  वाहन मालिक पुष्पराज सिंह की खदान सहजपुरा से बिना राॅयल्टी के मुरूम लोड करना बताया, चालक से हाईवा के दस्तावेज मांगा जो लायसेंस तथा परमिट की छायाप्रति पेश किया गाड़ी का फिटनेश एवं बीमा आफिस में रखा होना बताया, हाईवा चालक से उक्त हाईवा मुरूम सहित जप्त करते हुये धारा 379, 414, भादवि एवं 130(3)/177 मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

3-         थाना बरगी में दिनंाक 19-06-2020 की रात्रि लगभग 10-30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम खापाग्वारी में एक डम्फर क्रमांक एमपी 49 एच 0199 से मुरूम चोरी करके ले जा रही है, सूचना पर ग्राम खापाग्वारी मेन रोड पर दबिश दी तो एक डम्फर ग्राम खापा में रोड पर मिला जिसे रोक कर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश कुमार उद्दे उम्र 30 वर्ष निवासी हिनोतिया थाना बरेला का रहने वाला बताया, डम्फर चैक करने पर मुरूम भरी हुयी पाई गयी, मुरूम के संबंध मे कागजात मांगे गये जो नहीं होना बताया, वाहन मालिक दीपक सोनकर के कहने पर मुरूम चोरी कर ले जाना बताया,   चालक मुकेश कुमार उद्दे से डम्पर क्रमांक एमपी 49 एच 0199 को मय मुरूम कंे जप्त करते हुये धारा 379, 414, भादवि एवं 4, 21 खान एवं खनिज अधिनियम, म.प्र्र. गौण खनिज अधिनियम की धारा 53 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया, वाहन मालिक दीपक सोनकर की तलाश जारी है।

4-         थाना बरगी अन्तर्गत चैकी बरगीनगर मे दिनंाक 19-06-2020 की रात्रि लगभग 10 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम बसहा नर्मदा नदी घाट से एक नीले कलर का टेªक्टर ट्राली मे रेत चोरी कर खापा तरफ ले जा रहा है, सूचना पर ग्राम बसहा मोड़ पर एक नीले रंग का हालेण्ड कम्पनी का टेªक्टर जिसमे ट्राली लगी हुयी थी जिसे रोककर चैक किया ट्राली में फुल रेत भरी हुयी थी, चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम खेमचंद बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी बसहा का होना बताया, ट्राली में भरी रेत के संबंध मे कागजात मांगे तो नहीं होना बताया तथा रेत नर्मदा बसहा घाट से अवैध उत्खनन कर वाहन मालिक बेड़ीलाल पटैल के द्वारा कहने पर रेत चोरी कर बेचने के लिये खापा ले जाना बताया, आरोपी चालक खेमचंद बर्मन से उक्त टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये गिरफ्तार किया गया, आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 414, भादवि एवं 4, 21 खान एवं खनिज अधिनियम तथा म.प्र गौण खनिज अधिनियम की धारा 53 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर मालिक बेड़ीलाल पटैल निवासी बसहा की तलाश जारी है।

5-          थाना चरगवां मे दिनाक 19-06-2020 के शाम लगभग 7 बजे मुख्बिर से सूचना प्राप्त हुयी कि धरती कछार से लाल रंग का बिना नम्बर के ट्रेक्टर का चालक ट्राली में रेत चोरी कर ले जा रहा है, सूचना पर धरती कछार रोड पर गांव से पहले नाले के पास मुखबिर के बतायो रंग का टेªक्टर आता दिखा जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू मेहरा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया थाना चरगवंा का रहने वाला बताया, ट्राली को चैक करने पर रेत भरी हुयी पाई गयी, रेत एवं टेªक्टर के संबंध मे कागजात पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया एवं मनीष राय से ट्रेक्टर मांगकर व्यक्तिगत उपयोग के लिये धरती कछार में नर्मदा नदी के किनारे से रेत चोरी करके लाना बताया, टेªक्टर चालक सोनू मेहरा के कब्जे से टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये धारा 379, 414 भादवि एवं 4, 21 खान खनिज अधिनियम तथा म.प्र. गौण खनिज अधिनियम की धारा 53 के तहत कार्यवाही की गयी। 

6-       थाना पनागर मे आज दिनांक 20-05-2020 के सुवह लगभग 5-30 बजे गश्त के दौरान बरौदा चैराहा के पास डम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 7191 को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संजू कोल उम्र 24 वर्ष निवासी निवासी सिंगलदीप का रहने वाला बताया, डम्फर को चैक करने पर रेत भरी पाई गयी, राॅयल्टी के संबंध में पूछताछ पर राॅयल्टी नहीं होना बताया एवं वाहन स्वामी दिप्पू पटैल निवासी सिंगलदीप के कहने पर गनियारी घाट हिरन नदी से अवैध रूप से रेत भरकर लाना बताया, डम्फर चालक से रेत से भरा हुया डम्पर जप्त करते हुये धारा 379, भादवि एवं 4, 21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये डम्फर चालक संजू कोल को गिरफ्तार करते हुये  वाहन स्वामी दिप्पू पटैल की तलाश जारी है।

                उल्लेखनीय है कि पिछले 2 सप्ताह में 1 जे.सी.बी. 6 हाईवा, 6 डम्पर, 9 टैक्टर  अवैध रेत एवं मुरूम का परिवहन करते पकड़े गये, सभी के चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध चोरी तथा खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News