अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित 15 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त | Upper collector ne purv ghoshit 15 contentment shetro ko kiya mukt

अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित 15 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र सिंधीबस्ती राम प्रोव्हीजन के पीछे वार्ड नं-40, ग्राम बहादरपुर मालीवाड़ा ग्राम पंचायत बहादरपुर, मालीवाड़ा फूलचौक, ईतवारा कोलीवाड़ा वार्ड नं.-19, मरीमाता मंदिर के पास सागर टॉवर लालबाग, राम मंदिर के पीछे आलमगंज वार्ड नं.-17, सुलभ शौचालय के पास दूध डेयरी के पास भोईवाड़ा शिकारपुरा, रोशन चौक जाकिर हुसैन वार्ड उर्दू स्कूल के पास, मालवीय वार्ड-16 इतवारा नागझिरी रोड़, वार्ड-22 गोविंद की चक्की के पास मालीवाड़ा आलमगंज, कबीरपंथ मंदिर के पास मालवीय वार्ड-16, वार्ड-8 बड़ी आईन के पीछे ईठ भट्टे के पास नाथवाड़ा दौलतपुरा, अब्दुल कादर सिद्धकी वार्ड-28 कुलदीप आईल के पास शिवकुमार कॉम्प्लेक्स के सामने, चित्रा टॉकीज के पीछे गांधी कॉलोनी लालबाग वार्ड-44 और पठानवाड़ी सिंधीबस्ती चौराहा कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 15 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News