विधानसभा क्षेत्र में विधायक कांतिलाल भूरिया ने 30 लाख रूपये की नवीन डीपी का शुभारंभ किया | Vidhansabha shetr main vidhayak kantilal bhuriya ne 30 lakh rupye

विधानसभा क्षेत्र में विधायक कांतिलाल भूरिया ने 30 लाख रूपये की नवीन डीपी का शुभारंभ किया

विधानसभा क्षेत्र में विधायक कांतिलाल भूरिया ने 30 लाख रूपये की नवीन डीपी का शुभारंभ किया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ विधानसभा का जनप्रतिनिधि हूं तथा मेरी प्राथमिकता है कि क्षेत्र का विकास हो, विकास हेतु मै कटिबद्व हूं । उक्त बात क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने अथक प्रयास के चलते झाबुआ विधानसभा में विकास की गंगा बहाते हुए अपने क्षेत्र में अनेक विघुत डी पी के शुभारंभ के अवसर पर कही है। श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, उसे पुरा करने में पूर्ण विश्वास रखती है। तथा कांग्रेस पार्टी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये गये कार्य धरातल पर दिखते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने शासनकाल के दौरान क्षेत्रीय विधायकों के साथ सहयोग कर जिले में करोड़ों के विकास कार्य किये गए हैं। जिसका लाभ जिलेवासीयों को मिलने लगा है, उसी कड़ी में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2019-20 के द्वारा अनुशंसित प्रस्ताव तथा विधायक प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में रानापुर जनपद पंचायत अन्तर्गत 30 लाख से अधिक की राशि विद्युतीकरण के अन्तर्गत नवीन डीपी लगाने हेतु स्वीकृती की गई जिसका कार्य विगत मार्च माह से चल रहा था । नवीन डीपी लगाने से झाबुआ विधानसभा की पंचायतों को लाभ मिलेगा। उक्त डीपी लगने से क्षेत्र में जहां सिंचाई का लाभ किसानों का प्राप्त होगा साथ ही उनकी आमदानी बढेगी बच्चों को शिक्षा में अंधेरे में नहीं शिक्षा ग्रहण करना पडेगी साथ ही आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। अपने उद्वबोधन में डाॅ विक्रान्त भूरिया ने कहा कि आगामी दिनो में ओर विधायक महोदय द्वारा स्वीकृत विघुत डीपी का भी शुभारंभ किया जावेगा तथा कांग्रेस पार्टी क्षेत्र विकास हेतु कटिबद्व है।सम्पूर्ण विधानसभा में आगामी दिनों में ऐसे ही जन हितैषी कार्य किये जावेगें, विघुतिकरण एवं सिंचाई,शैक्षणिक के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जावेगें।
श्री कांतिलाल भूरिया ने अपने एक दिन के तुफानी दौरे में ग्रामीणों के बीच पहुंच कर ग्राम पंचायत धामनीनाना भूरिया फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 4.06 लाख, धामनीचमना अजनार फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 4.27 लाख , उबेराव नया फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 3.80 लाख, ग्राम पंचां मोहनपुरा ग्राम चुलिया बड़ी दलसिंह फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 3.25 लाख, अंधारवड़ कहुड़ा कंजा फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 4.06 लाख, डाबतलाई मोहनीया फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 3.31 लाख, ढोल्यावड़ बड़ा फलिया में विद्युतिकरण कार्य हेतु पोल लागत 4.89 लाख, बन सोलिया फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 2.91 लाख, छापरखंडा तड़वी फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 4.17 लाख रूपये आदि कार्यो का शुभांरभ किया गया । इस अवसर पर रानापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के चन्दु पडियार, कनु बसेर ने भी सम्बोधित किया तथा क्षेत्र के सरपंच खुमानजी, मोहन डामोर, धुमाजी, गोपाल जी,अमरसिंह, रकसिंह ढोल्यावड,दलसिंह, वीरसिंहजी, धमेन्द्र सोलिया, विनय भाभोर तथा अन्य ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के युवा कांग्रेसी उपस्थिति थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News