100 फीट गहरी खाई में ट्रक पलटा चालक की जान गई
जुआरियों को गमछे से बांधकर ले गई पुलिस
कुंडम पनागर सिहोरा के जंगल में टिड्डी दल होने की आशंका
अचानक तालाब में लुढ़क गई कार
जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी थाना अंतर्गत रमनपुर घाटी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई रविवार को शिवनी स्थित बरेला प्लांट से राखल लेकर सतना जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में लगभग 100 फीट नीचे पलट गया हादसे में चालक जिला कटनी निवासी मिथिलेश कुमार पटेल 40 की मौके पर ही मौत हो गई टी आई बरगी उमेश तिवारी ने बताया कि हादसा शाम लगभग 6:30 बजे हुआ सूचना के बाद मौके पर टीम रवाना हुई चालक का शव गैस कटर से काटकर निकाला जा सका
जुआरियों को गमछे से बांध कर ले गई पुलिस
शिव नगर गली नंबर 1 में जुआ मदन महल पुलिस ने रविवार को दबिश दी शाम 6:00 बजे के लगभग पुलिस की दबिश में सुमित अग्रवाल जितेंद्र ठाकुर आशीष ठाकुर राहुल पटेल उदय पटेल पकड़े गए मौके से पुलिस ने ₹5850 जप्त किए पुलिस ने आरोपियों को गमछे से बांदा और थाने ले गई वहां देर रात तक जुआरियों को छुड़ाने लोगों की भीड़ लगी रही पुलिस ने मामले में जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया
कुंडम पनागर सिहोरा के जंगल में टिड्डी दल होने की आशंका
कुंडम पनागर सिहोरा के जंगल में टिड्डी दल होने की आशंका है कुंडम के ग्राम से होते हुए जिले में टिड्डी दल प्रवेश की सूचना पर कृषि व राजस्व विभाग अलर्ट मोड पर है कलेक्टर भरत यादव ने के निर्देश पर दोनों ही विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं कृषि विभाग के उपसंचालक एसके निगम ने बताया कि शाम हो जाने की वजह से टिड्डी दल की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल सका है उन्होंने बताया कि टिड्डी दल के पहले मजगामा पहुंचने की सूचना मिली थी लेकिन बाद में पता चला कि टिड्डी दल सुरखेत दम दमा के जंगल में कहीं हो सकता है
अचानक तालाब में लुढ़क गई कार
हनुमान ताल तालाब में मरही माता मंदिर के पास शनिवार को एक कार लुढ़क कर गिर गई कार में कोई सवार नहीं था कार का अचानक गेयर चेंज हो गया जिससे जिससे वह लुढ़क गयी मौके पर ही डायल हंड्रेड का वाहन था आरवी बेन में सवार पुलिस कर्मियों की सूचना पर चालक पहुंचा पहले उसने निकालने की कोशिश की तो कार गहराई में चली गई इसके बाद क्रेन बुलानी पड़ी इस दौरान वहां तमाशबीन ओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी रविवार को मामले का वीडियो वायरल होने पर प्रकरण सामने आया
Tags
jabalpur