मध्य प्रदेश सरकार का खजाना खाली, राजस्व ठप अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती
किशोर वाधवानी की अधीमान्यता खत्म विज्ञापनों की भी होगी रिकवरी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का Tute पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई शिवराज सिंह चौहान ने कहा पार्टी से बाहर कर सोनिया मांगे माफी
घर-घर में किल होगा को रोना 1 जुलाई से चलेगा भोपाल में अभियान
भोपाल (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश सरकार के लिए मुश्किल घड़ी पेट्रोल डीजल और शराब पर अतिरिक्त टैक्स से भी पूरी नहीं हुई उम्मीदें जुलाई में मुख्य बजट लाएगी सरकार कोरोना के कारण बी पटरी हुई अर्थव्यवस्था से मध्य प्रदेश का खजाना लगभग खाली हो गया है सरकार के पास अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है जुलाई में होने वाले विधानसभा सत्र में सरकार मुख्य बजट लाएगी लेकिन राजस्व जुटाना बड़ी चुनौती है प्रारंभिक इंतजामों के लिए सरकार कर्ज की राह पकड़ रही है ताकि हालातों को संभाला जा सके दरअसल सरकार को अतिरिक्त टैक्स से करीब 350 करोड रुपए मिलने की उम्मीद थी लेकिन प्रारंभिक राजस्व इस पर खरा नहीं उतर रहा शराब की खपत भी पहले के मुकाबले घटी है ऐसे ही पेट्रोल डीजल कर महंगा किया लेकिन खपत घटने के कारण राजस्व प्रभावित हुआ है वही रेत की अधिकतर खदानें शुरू नहीं हो पाई है जीएसटी आने के बाद अतिरिक्त टैक्स के रास्ते भी बंद हैं
किशोर वाधवानी की अधिमान्यता खत्म विज्ञापनों की भी होगी रिकवरी
चोरी के आरोप में घिरे किशोर वाधवानी पर एक और एक्शन फर्जी तरीके से लिए करोड़ों के विज्ञापन सूचना हुई लीक 3 घंटे पहले ही फरार हो गया जीतू सोनी धमकाने का आरोप फिर भी नहीं किया गिरफ्तार बार-बार झूठे आरोप से पुलिस पर उठ रहे सवाल टैक्स चोरी मामले में ऑपरेशन कर्क की गिरफ्त में आया मीडिया माफिया किशोर वाधवानी अब पत्रकार नहीं है जनसंपर्क विभाग ने शिकायत की जांच के बाद बुधवार को दबंग दुनिया की किशोर वाधवानी की राज्य स्तरीय अधिमान्यता रद्द कर दी उधर मीडिया माफिया जीतू सोनी और किशोर वाधवानी को लेकर पुलिस की बड़ी चूक भी सामने आई है फरियादी की बार-बार शिकायत के बाद भी बात मानी पर केस दर्ज नहीं किया गया तो जीतू एक बार फिर चकमा देकर भाग निकला ऐसे में पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस वाधवानी द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है वाधवानी के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है कि दबंग दुनिया अखबार में फर्जी तरीके से विज्ञापन लिए इसके लिए वाधवानी ने दबंग दुनिया की ज्यादा प्रतियां बताकर विज्ञापन लिए जबकि सरकुलेशन बेहद ही कम था इसने वाधवानी के इंदौर और भोपाल सहित अन्य संस्थाओं के विज्ञापनों की जांच होगी यदि विज्ञापन गलत लेना पाया जाता है तो संबंधित राशि की रिकवरी भी की जाएगी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का Tute पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई शिवराज सिंह चौहान ने कहा पार्टी से बाहर कर सोनिया गांधी मांगे माफी
महिला आयोग अध्यक्ष ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया अपनी सोच बदलें नेता शोभा ओझा ने कहा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के Tute पर बुधवार को बवाल मच गया पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार का विरोध करते हुए पटवारी ने ट्वीट किया पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई नोटबंदी जीएसटी महंगाई रोजगारी अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी आपत्ति जताई मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग संज्ञान लेने की तैयारी में है toll होते ही पटवारी ने देर रात खेद जताया मोदी ने नोटबंदी जीएसटी और देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी जबकि जनता विकास की उम्मीद में सहन करती रही उपरोक्त आशय के साथ किए गए मेरे से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूं
घर घर में किल होगा कोरोना 1 जुलाई से चलेगा भोपाल में अभियान
आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी अभियान में शामिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में 1 जुलाई से कोरोना अभियान चलाया जाएगा शुरुआत भोपाल से होगी इसमें प्रदेश के प्रत्येक परिवार को कवर करेंगे इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं kovid मित्र स्वैच्छिक रूप से अभियान के लिए काम करेंगे जन अभियान परिषद को भी अभियान में शामिल किया जाएगा मंत्रालय में को रोना रिव्यू करते हुए सीएम ने कहा अभियान के लिए तैयारियां शुरू कर दें देश के इस अनोखे और बड़े अभियान के संचालन से अन्य प्रदेशों तक भी सार्थक संदेश पहुंचेगा शत प्रतिशत आबादी होगी कवर 3लाख लोगों को विशेष ट्रेनिंग
0 Comments