हल्की बारिश होने से मौसम हुआ ठंडा, गर्मी से मिली राहत | Halki barish hone se mousam hua thanda

हल्की बारिश होने से मौसम हुआ ठंडा, गर्मी से मिली राहत

हल्की बारिश होने से मौसम हुआ ठंडा, गर्मी से मिली राहत

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मंगलवार को बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। मौसम ठंडा हो गया।पीथमपुर नगर पालिका द्वारा बारिश को आने से पहले ही नालों की वह गटर साफ करने का काम पहले ही सुचारू रूप से किया गया था। जो आज भी जोर शोर से चल रहा है। नगर पालिका अधिकारी सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल के आदेशानुसार दरोगा संजय भैरवे द्वारा जेसीबी डंपर द्वारा  सफाई करवाई जा रही है। आज रात को पीथमपुर में हल्की बारिश हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post