उज्जैन निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत की एक अच्छी सोच और विचार
*बिल्डिंग तो आरडी गार्डी की भी बड़ी लेकिन अंदर के हाल सभी को पता है।*
उज्जैन (रोशन पंकज) - नगर निगम पार्षदों के माध्यम से जरूरतमंदों को वार्डों में निशुल्क सूखा राशन सामग्री वितरण करेगा।
वितरण व्यवस्था को लेकर भी बैठक में *एक पार्षद ने बिना सोचे समझे सुझाव दिया किरासन पात्र व्यक्ति को ही दिया जाए यह जिनके दो दो मंजिला पक्के मकान बने उन्हें भी राशन पैकेट ना दे।*
सुझाव को सुनते ही नगरनिगम अध्यक्ष सोनू गहलोत ने कहा आजकल तो हर किसी के पक्के मकान बन गए कई परिवार ऐसे होते जो जैसे तैसे करके अपना मकान का ढांचा तो खड़ा कर लेते हैं लेकिन अंदर तक खाली रहता *निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत सीधे अपनी उंगली का इशारा शहर के बड़े ऑडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज की तरफ इशारा करते हुए बोले हाल तो इसके भी बड़े-बड़े बने हुए लेकिन अंदर से सबको पता है।*
उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग 600 बेड है लेकिन अंदर से क्या स्थिति यह सभी को अच्छी तरह मालूम है।
निगम ने दानदाताओं द्वारा सूची राशन सामग्री एकत्रित की वार्डों में जरूरतमंदों को सुखा राशन वितरण व्यवस्था के लिए गुरुवार को निगम सभाकक्ष में बैठक हुई महापौर मीना जोनवाल की अध्यक्षता और निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत और निगमायुक्त ऋषि कुमार गर्ग की विशेष मौजूदगी में तीन चरणों में बैठे हुए प्रत्येक चरण में दो-दो जून के पार्षदों को बुलाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठक की गई निर्णय लिया गया प्रत्येक वार्ड में औसत चुके राशन के 80 पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे पार्षदों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार करवाई जाएगी और निगम की टीम के जरिए राशन उपलब्ध करवाया जाएगा जो वार्ड बने हैं या जहां जरूरतमंद अधिक है वहां उपलब्धता के आधार पर और पैकेट भी दिए जा सकते हैं इन राशन पैकेट के लिए प्राथमिकता में वे लोग रहेंगे जिन्हें पीडीएस से भी राशन उपलब्ध नहीं हो पाता है बैठक में पार्षदों से अन्य मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा हुई शनिवार से राशन वितरण शुरू हो सकता है।
Tags
dhar-nimad
