पुलिस लाइन में रहने वाले सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, अधिकारी की मौत
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन की पुलिस लाइन में रहने वाले सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, अधिकारी की मौत* अधिकारी का नाम प्रदीप वैध बताया जा रहा है उन्होंने अपने ही पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारी!! मौके पर मौत मृतक प्रदीप वैध 15 बटालियन पुलिस लाइन में तैनात था !! आला अधिकारी मौके पर पहुंचे!! मृत शरीर को कब्जे में लिया मौत का।कारण अभी पता नहीं चल पाया है
Tags
dhar-nimad
