ट्रांसफार्मर दे रहे धोखा समय पर नहीं हो रहा फाल्ट में सुधार | Transformer de rhe dhoka samay pr nhi ho rha folt

ट्रांसफार्मर दे रहे धोखा समय पर नहीं हो रहा फाल्ट में सुधार 

फफूंद लगा  भोजन बांटने पर मजदूरों ने किया हंगामा


जबलपुर (संतोष जैन) - गर्मी बढ़ने के साथ ही ट्रांसफार्मर धोखा देने लगे हैं कभी गर्म होने या लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है तो कभी इंसुलेटर भ्रष्ट हो जाता है गर्मी के कारण तारों के गर्म होने से भी विभिन्न तरह की समस्याएं लाइन में आती है लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी पूरी तरह से मनमानी में जुटे हुए हैं छोटी शिकायत हो या बड़ा falt कंपनी तय समय में उसका  निराकरण करने में नाकाम साबित हो रही है हर एक शिकायत और कार्यवाही के लिए रिस्पांस टाइम है लेकिन यह कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है इसका असर फील्ड पर नहीं मिलता जिससे गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है रोजाना गुल रही बिजली शहर में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती जैसे हालात हो गए हैं मनवाने अंदाज में कंपनी द्वारा बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई इलाकों में रात 1:00 से 2:00 बजे के बाद आधे से 1 घंटे की बिजली बंद की जा रही है वहां ट्रिपिंग और मेंटेनेंस के कारण भी  उपभोक्ता हाला  कान हैं

 फफूंद लगा भोजन बांटने पर मजदूरों ने किया हंगामा 

जबलपुर रेलवे स्टेशन का मामला 

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए मजदूरों को शुक्रवार दोपहर रेलवे की ओर से फफूंद लगा भोजन दिए जाने पर श्रमिकों ने हंगामा किया हंगामा बढ़ने पर जीआरपी आरपीएफ के जवानों ने रेलवे अफसरों को सूचना दी अधिकारियों ने पहले खाने के पैकेट के सैंपल लेने में टालमटोल किया जीआरपी ने वीडियोग्राफी की तब सैंपल लिए गए जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे मुंबई पटना  एक्सप्रेस मुख्य रेलवे स्टेशन पर पहुंची रेलवे की ओर से मजदूरों को भोजन के पैकेट बांटे गए मजदूरों ने पैकेट खोला तो उसमें उस से दुर्गंध आ रही थी इस पर वे हंगामा करने लगे कई मजदूरों ने भोजन के पैकेट फेंक दिए बाद में आला अधिकारी के निर्देश पर मजदूरों को और बिस्कुट के पैकेट देखकर ट्रेन को रवाना किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post