झाड़-फूंक के नाम पर 8 लाख और जेवर एटने का लगाया आरोप | Jhad fuk ke naam pr 8 lakh or jevhar

झाड़-फूंक के नाम पर 8 लाख और जेवर एटने का लगाया आरोप

पति और सास पर दहेज हत्या का प्रकरण दोनों गिरफ्तार


जबलपुर (संतोष जैन) - तलाक के बाद माता-पिता के साथ रह रही 28 वर्षीय युवती से झाड़-फूंक के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा ₹800000  की शिकायत करने पहुंचे परिजनों का फैमिली ड्रामा सामने आया बेटी ने अपने पिता पर ही पैसे और जेवर लेने का आरोप लगाया मामला एसपी तक पहुंच गया उधर टीआई का दावा है कि पिता और बेटी के बयानों में विरोधाभास है फिर भी मामले की जांच की जा रही है पति और सास पर दहेज हत्या का प्रकरण दोनों गिरफ्तार

 दहेज में मिले उपहार को पुराना बता करते थे प्रताड़ित

 6 साल पहले हुई शादी में मिले उपहारों को पुराना बताकर पति व सास की प्रताड़ना ने आखिरकार महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया मार्च में खुद को आग लगाने वाली 30 वर्षीय महिला ने 12 मई को मेडिकल में दम तोड़ दिया सीएसपी अधारताल की जांच के बाद शुक्रवार को पनागर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया सीएसपी अधारताल हरिओम शर्मा ने बताया कि  गांव निवासी तनु रानूदुर्गा पटेल की शादी मई 2014 में सुरजीत पटेल से हुई थी शादी में मिले उपहारों को पुराना बताकर शादी के बाद से ही पति सुरजीत और सांस मुन्नी बाई पटेल उसे प्रताड़ित करने लगी परेशान होकर रानू ने शादी के 1 महीने बाद ही जहरीला पदार्थ खा लिया था इलाज के बाद ठीक होने पर सहमति बनने पर पति के साथ रहने लगी थी

Post a Comment

Previous Post Next Post