मुफ्त नहीं मिलेगी कोई सेवा सक्षम लोगों को सब्सिडी देना भी होगा बंद | Muft nhi milegi koi seva shaksham logo ko sabsidi dena bhi hoga band

मुफ्त नहीं मिलेगी कोई सेवा सक्षम लोगों को सब्सिडी देना भी होगा बंद

प्रदेश में 1 दिन में मिले 229 नए संक्रमित मरीज 7 की मौत 


भोपाल (संतोष जैन) - कोरो ना काल में प्रदेश की राजस्व आय में भारी कमी आई है वित्तीय प्रबंधन के बीच राज्य का बजट बनाने की माथापच्ची चल रही है हाई पावर कमेटी की दो बैठकें भी हो चुकी है इनमें अनावश्यक खर्चे कम कर राजस्व बढ़ाने के उपाय खोजने पर मंथन हुआ है इसके तहत अब तक मुफ्त मिलती रही सेवाओं पर शुल्क लेने और सक्षम लोगों को सब्सिडी नहीं देने पर भी बात हुई है प्रदेश को केंद्रीय करों से मिलने वाली राशि और अन्य करों से होने वाली आय में 60% की कमी आई है कांग्रेसी सरकार के कार्यकाल में इंदिरा ज्योति योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक की बिजली मिल रही थी अब सरकार चाहती है कि इसका लाभ सिर्फ गरीबों को मिले नगरी प्रशासन विभाग का प्रस्ताव पार्किंग के बाहर पर खड़े वाहनों पर टैक्स लगाने का है इसी तरह की अन्य योजनाओं के लिए विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मांगे गए हैं आबकारी से अट्ठारह सौ करोड़ का नुकसान lockdown के चलते पिछले वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली पर असर पड़ा है चालू वित्त वर्ष में भी कम राजस्व मिला है आबकारी से अट्ठारह सौ करोड़ रुपए का सीधे-सीधे नुकसान हुआ है शराब दुकानें बंद होने के कारण अधिक नुकसान हुआ

प्रदेश में 1 दिन में मिले 229 नए संक्रमित मरीज 7 की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण  कम नहीं हो रहा है शुक्रवार को प्रदेश भर में 229 नए संक्रमित मिले जबकि सात की मौत हुई इंदौर में सबसे अधिक 87 मरीज मिले हैं और तीन की मौत हुई है भोपाल में 43 नीमच में 40 नए मरीज मिले प्रदेश में  कोरोना संक्रमित ओं का आंकड़ा 7891 पर पहुंच गया है जबकि 337 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है

Post a Comment

Previous Post Next Post