घरों में मनाई ईद की खुशिया | Thandla main manai eid ki khushiyan

घरों में मनाई ईद की खुशिया

घरों में मनाई ईद की खुशिया

थांदलारोड (मुर्तुजा भी बोहरा) - स्थानीय दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने ईद की खुशियां घरों में ही मनाई समाज जनों के 30 रोजे शुक्रवार को पूरे हुए इस अगले दिन इसके अगले दिन शनिवार को ईद मनी समाज जनों ने लोग डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों पर ही नमाज अदा की समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने समाज के सभी सदस्यों को ईद की मुबारकबाद दी सैयदना साहब द्वारा लाइव टेलीकास्ट से मजलिस का आयोजन भी किया गया समाज के मुर्तजा बौहरा, कुतुबुद्दीन बोहरा, युसूफ केदार भाई  बुरहानुद्दीन बोरा, हुजैफा बोरा, जुझार अली बोहरा, नजमुद्दीन बोहरा एवं फाखरी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post