कांग्रेस आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष भयडिया ने किया रक्तदान
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जहां एक ओर संकट और विकट ओर गंभीर परिस्थितियो में देश के पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाईकर्मी अपना फर्ज निभाकर ड्यूटी पर तैनात है। वही दुसरी ओर अस्पताल में भर्ती मरीजों को आकस्मिक रक्तदान करने वाले सेवाभावी लोग आगे आ रहे है।
ऐसे ही इस महामारी कोरोना की भयंर परिस्थितियो में जहाँ अपना सगा अपने साथ नही खड़ा हो
रहै है, वही सेवा का जज्बा रखने वाले लोग आगे चलकर अपनी सेवाएं दे रहे है। इसी कड़ी मे जिला चिकित्सालय में एक मरीज को रक्त की आवश्यकता पड़ी। रक्तदान की आवश्यकता को देखते हुवे कांग्रेस आईटी सेल ब्लाक अध्यक्ष सुनील भयडिया ओर विदेश पटेल बडौद ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुचकर निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि इन दोनों युवतो ने जीवन मे पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद दोनों युवक बहुत खुश दिखाई दिए ओर उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से बहुत राहत महसूस हुई है। भविष्य में भी हम दोनों आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करेंगे। युवाओं के रक्तदान करने पर सामाजिक एव स्वयंसेवी संस्थाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। युवाओं की मानवता ओर सेवा कार्य का दिल से आभार माना है।
Tags
jhabua