पुलिस-प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लॉक डाउन के अंतर्गत की जा रही चालानी कार्रवाई
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन
अंतर्गत समय सारणी में कार्य करने हेतु नियमानुसार छूट दे रखी है,क्षेत्र की समस्त नागरिकों को लॉक डाउन के
नियमों का पालन करना होगा, तथा समस्त नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अंतर्गत आवश्यक कार्य,वस्तुओं के क्रय विक्रय हेतु अपने से घरों निकल कर नियमानुसार कार्य किया जा सकता है,
परंतु नागरिकों द्वारा लॉक डाउन
उनके नियमों का पालन पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है इस हेतु पेटलावद पुलिस प्रशासन मुख्य चौराहों पर लॉक डाउन के नियमों का पालन
जिन लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है,
पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय जी रावत द्वारा बताया गया है कि मुख्य रूप से जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार मोटरसाइकिल पर एक से अधिक व्यक्ति होने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, तथा जिन लोगों द्वारा मार्क्स का उपयोग नहीं किया जा रहा है, उन्हें समझाइश देकर चालानी कार्रवाई की जा रही है तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शाम 7:00 बजे से अगले दिन की सुबह 7:00 बजे तक पूर्ण रूप से संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू रहेगा इस अंतराल में कोई व्यक्ति क्षेत्र में घूमता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी,
यह कार्यवाही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नियमानुसार तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार किए जा रहे हैं।
Tags
jhabua