स्थानीय जरूरत मंद के साथ बाहर से आये स्थानीय मजदूरों को भी रोजगार के अवसर अधिक से अधिक उपलब्ध हो : डॉ योगेश पंडागरे
आमला (रोहित दुबे) - कोरोना संकट के इस दौर में जरूरत मंद लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो बाहर से आये स्थानीय मजदूरों को काम मिले और लोगो को रोजगार के अवसर अधिक से अधिक उपलब्ध हो इसके लिये जवाबदेह अधिकारी प्रयास करे उक्त आशय के विचार आज डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला ने जनपद पंचायत आमला के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में व्यक्त किये।विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगो को सोसायटी के माध्यम से समय पर आनाज मिले, जरूरतमंद को पर्याप्त आनाज मिले इसकी चिंता अधिकारी गण जरूर करे।साथ ही होम क्वारन्टीन और संस्थागत क्वारन्टीन किये गए लोगो का ध्यान रखे।गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखे।साथ ही लोगो को मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक काम मिले इसकी जवाब देही भी सुनिश्चित हो,सोसायटी में कोई समस्या न हो,लोगो को जल संकट से न जूझना पड़े इसका ध्यान अधिकारी रखे,लोगो को पर्याप्त सेनेटाइज और मास्क उपलब्ध हो।बैठक में मुख्य रूप से संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी आमला सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।साथ ही इस बैठक में यशवंत यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला,रामकिशोर देशमुख भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आमला,यदुराज रघुवंशी भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल अध्यक्ष ,नंदलाल उइके,भवानी सूर्यवंशी,मनीष मिसर,नरेंद्र गढेकर,मनोज विश्वकर्मा,गणेश यादव,सतीश हारोडे,विनोद वटके,हरि यादव,महेश मर्सकोले,अकरम खान आदि उपस्थित थे।
इस बैठक के पश्चात विधायक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बोरधई,बोरधई अस्पताल और छिपन्या पिपरिया के अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिए।साथ ही विधायक जी बोरधई के गेंहू खरीदी केंद्र पर भी पहुंचे और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।साथ ही ग्रामीणों से भेंट की ओर उनकी समस्याए भी सुनी।इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा पालन किया।यहाँ पर चैतराम खंडागरे, ललित सूर्यवंशी,अशोक रघुवंशी,दिलीप यादव,रामदास यादव आदि उपस्थित थे।
Tags
jabalpur