नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने आमला के भाजपा पार्षदों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा की | Nav niyukt bhajpa jila adhyaksh babla shukla ne amla

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने आमला के भाजपा पार्षदों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा की

रेलवे कॉलोनी से पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने आमला की रिक्त भूमि पर रेल कोच रिपेयर कारखाना प्रारम्भ करवाने के प्रयासों को और गति लाने के संबंध में चर्चा की

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने आमला के भाजपा पार्षदों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा की

आमला (रोहित दुबे) - बैतूल जिले के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने आज आमला नगर पालिका के भाजपा पार्षदों सहित नपा अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष से वीडियो कांफ्रेन्शिग के माध्यम से मीटिंग ली और उनसे चर्चा की।आमला के पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों को भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला के समक्ष रखा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने सोसायटी में गेंहू खरीदी का मामला उठाया।पार्षद राकेश धामोड़े ने सोसाइटी के माध्यम से दाल का वितरण न होने का मुद्दा उठाया तो पार्षद सुरेखा वराठे ने वार्ड में आनाज वितरण की बात रखी।वही रेलवे कॉलोनी क्षेत्र की पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने रेलवे की रिक्त भूमि पर रेल कोच रिपेयर कारखाना शुरू करने के संबंध में बात रखी।ओमवती विश्वकर्मा ने कहा कि माननीय डी डी उइके जी सांसद बैतूल एवम माननीय डॉ योगेश पंडागरे जी विधायक आमला के माध्यम से इस बात को माननीय जिला अध्यक्ष जी आगे बढ़ाए।जिससे आमला में रेल कोच रिपेयर कारखाना जल्द शुरू हो सके।जिससे लोगो को रोजगार मिल सके।इस पर बबला शुक्ला जी ने आगे इस कार्य के लिये तेजी से प्रयास करने की बात कही।और कहा कि इस संबंध में वे सांसद जी और विधायकजी से चर्चा करेंगे।साथ ही पार्षद बसंत ओडुकले सहित अन्य पार्षदों एवं पार्षद पद के हारे हुए प्रत्याशियों सेे भी चर्चा की।इसके साथ ही नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने सभी से पार्टी के संबंध में संगठनात्मक चर्चा भी की।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News