सोशल डिस्टेंस का पालन कर नियमानुसार लगवाएं सब्जी मंडी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नितिन पटेल ने प्रशासन से अपने सुझाव व्यक्त करते हुए कहा की बंद करने की बजाए ,सब्जी मंडी को सोशल डिस्टेंस का पालन कर नियमानुसार व्यवस्था में सुधार लाना था ।लोगो से एवं व्यापारियों से सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने की ओर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता थी। प्रशासन को उनके बारे में सोच विचार करना था। जो किसान है ,वो इस समय अपनी सब्ज़ियों को कहाँ लेकर जाएंगे । जो गरीब अपना पेट पालने के लिए गली गली घूमकर सब्ज़ी बेचकर अपना जीवन यापन तो कर रहे हैं ,साथ ही घर घर जाकर जनता को भी सब्ज़ी उपलब्ध करवा रहे ,जिससे की लोग बाहर न निकल सकें , हाँ ये भी सही है कि सब्ज़ी ख़रीदते वक़्त एक दूसरे से दूरी बनाए रखना चाहिए ।
व्यवस्थाएं बनाना शासन प्रशासन के हाथों में होता है ,यह उनकी ज़िम्मेदारी है, ओर जनता का काम है प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन कर व्यवस्था में सहयोग करना।
सब्जी मंडी को बंद कर देना ,कोई उपाय नहीं है। अगर बंद करना है तो गुटका पाउच की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएं।
Tags
dhar-nimad
