जिला कलेक्टर ने होम आईसोलेशन आदेश जारी कर नियुक्त किये समक्ष प्राधिकारी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने जिले में प्रवेश करने वाले प्रवासी व्यक्तियों/मजदूरों को होम आईसोलेशन/क्वारंटाइन में रहने के लिए, सौंपने हेतु होम आईसोलेशन आदेश जारी करने हेतु निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों व सक्षम अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिसमें समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव, राजस्व निरीक्षक मण्डल क्षेत्र के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित समस्त पटवारी हल्के के पटवारी, संबंधित क्षेत्र के समस्त सेक्टर अधिकारी, समस्त बीएमओ, चेकपोस्ट पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी तथा संबंधित क्षेत्र के ए.एम.एन., समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, नगर परिषद् एवं नगरीय क्षेत्र के समस्त वार्ड प्रभारी तथा जिले की सीमा में स्थापित समस्त चेकपोस्ट के प्रभारी सक्षम प्राधिकारी होंगे।
Tags
burhanpur